(31) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं हैं?
      (A) जवान
      (B) बालक
      (C) सुंदर
      (D) मनुष्य
      उत्तर- (C)
   (32) निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में
      सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
      (A) राम, रामचरितमानस, गंगा
      (B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
      (C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
      (D) ममता, वकील, पुस्तक
      उत्तर- (A)
   (33) समुद्रगुप्त ''भारत का नेपोलियन'' था। यहाँ नेपोलियन
       किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?
       (A) व्यक्तिवाचक
      (B) जातिवाचक
      (C) भाववाचक
      (D) समूहवाचक
      उत्तर- (B)
   (34) जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों
      का बोध हो उन्हें कहते हैं?
       (A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
      (B) जातिवाचक संज्ञा
      (C) भाववाचक संज्ञा
      (D) द्रव्यवाचक संज्ञा
      उत्तर- (B)
   (35) 'स्वतंत्रता सबको प्यारी होती हैं।' वाक्य के
      रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद हैं?
        (A) जातिवाचक संज्ञा
      (B) भाववाचक  संज्ञा
      (C) गुणवाचक संज्ञा
      (D) इनमें से कोई नहीं
      उत्तर- (B)
   (36) निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द
      भाववाचक संज्ञा शब्द हैं?
      (A) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
      (B) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
      (C) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
      (D) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
      उत्तर- (C)
    (37) जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं?
      (A) कामायनी
      (B) आम
      (C) रसीला
      (D) वकील
      उत्तर- (D)
   (38) 'मीठा' की भाववाचक संज्ञा होगी?
      (A) मिठाई
      (B) मिठास
      (C) मीठी
      (D) मधुर
      उत्तर- (B)
   (39) निम्न  में संज्ञा शब्द हैं?
       (A) गंगा
      (B) पुराना
      (C) नीला
      (D) मोटा
      उत्तर-  (A)
   (40) संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?
        (A) संश्लिष्ट
      (B) विश्लिष्ट
      (C) श्लिष्ट
      (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      उत्तर-  (B)